Chhatrapati Sambhaji Maharaj Jayanti

मराठा साम्राज्य की नींव रखने वाले महान शासक और वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) के सबसे बड़े पुत्र संभाजी महाराज की आज जयंती (Sambhaji Maharaj Jayanti) मनाई जा रही है. संभाजी महाराज (Sambhaji Maharaj)  यानी संभाजी राजे का जन्म 14 मई 1657 को पुणे से करीब 50 किलोमीटर दूर पुरंदर किले में हुआ था. संभाजी महाराज शिवाजी महाराज की पहली पत्नी सईबाई के बेटे थे, महज दो साल की उम्र में सईबाई का निधन हो गया, जिसके चलते उनकी परवरिश दादी जीजाबाई ने की. कहा जाता है कि संभाजी को बहुत कम उम्र में ही राजनीति की गहरी समझ आ गई थी, जब वे नौ साल के थे तो उन्हें एक समझौते के तहत राजपूत राजा जयसिंह के यहां बंदी की तरह रहना पड़ा था. पिता के निधन के बाद जब वे सत्ता में आए तभी से मुगलों से उन्होंने बैर लेना शुरू कर दिया. उन्होंने बुरहानपुर पर हमला करके मुगल सेना का पस्त कर दिया था. महज 32 साल की उम्र में मुगल बादशाह औरंगजेब ने उनकी हत्या करवा दी थी.

Comments